
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
अल्मोड़ा-दून के बीच हेली सेवा, इतना होगा किराया
देहरादून, अल्मोड़ा से देहरादून के लिए अब हेली सेवा शुरू होने से इसका सीधा फायदा पर्यटकों को मिलने जा रहा है जिससे कुमाऊं में टूरिज्म की अपार संभावनाएं बढ़ेगी , क्योंकि सड़क के घंटे के सफ़र से अब निजात मिलेगी, इसके साथ ही कम समय में लोगों को सड़क मार्ग के जरिये दस-बारह घंटों के सफर से निजात मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार टाटिक हेलीपैड से हेली सेवा शुरू होगी। जो दो-तीन दिन के भीतर देहरादून के लिए शुरू होने वाली है। बताया गया है कि हेली सेवा में 11 सीटर डबल इंजन का हेलीकाप्टर प्रयोग किया जाएगा। कल तीन अक्टूबर से अल्मोड़ा-देहरादून हेली सेवा शुरू हो गई है। हेली सेवा से अल्मोड़ा से देहरादून की यात्रा करीब 45 से 53 मिनट के भीतर पूरी होगी। जिसमें सोमवार से शनिवार तक देहरादून से पूर्वाह्न 11 बजे हेलीकाप्टर अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरेगा। इसके बाद वह 12 बजे के करीब अल्मोड़ा हेलीपैड पहुंचेगा। अल्मोड़ा से 12 बजकर पांच मिनट पर हेलीकाप्टर देहरादून के लिए उड़ान भरेगा। हेली सेवा के लिए यात्रियों से अल्मोड़ा से देहरादून तक का किराया पांच हजार रुपये निर्धारित किया गया है।