रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, श्री देव सुमन विश्व विद्यालय कैंपस ऋषिकेश में छात्र संघ चुनाव के लिए आज नामांकन का दिन था जिसमें बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ उम्मीदवार नामांकन करने पहुंचे हालांकि कॉलेज कैंपस में सीमित संख्या में ही छात्रों को नॉमिनेशन के लिए प्रवेश दिया गया रैली और जुलूस की पूर्णता पाबंदी की गई थी ,10 विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया छात्रों में जोश देखने लायक था
राजकीय महाविद्यालय के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे छात्र नेता ऋतिक पाठक ने निर्धारित तिथि पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है ऋतिक ने छात्रों से उन्हें विजयश्री दिलाने की अपील फिर से दोहराई है।
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता ऋतिक पाठक ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद को लेकर अपना नामांकन चुनाव संचालन समिति को जमा कर दिया। इस दौरान ऋतिक पाठक को सपोर्ट कर रहे तमाम छात्रों ने कॉलेज परिसर के अंदर ऋतिक के पक्ष में मतदान करने को लेकर प्रचार-प्रसार भी किया। छात्रों को जीत के बाद उनके समस्याओं का समाधान कराने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का भरोसा भी दिलाया। खुद ऋतिक पाठक छात्र और छात्राओं से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जीत दिलाने के लिए कन्वेंस करते हुए भी दिखाई दिए। रितिक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पक्ष में मतदान करने को लेकर कॉलेज परिसर के अंदर बयार चल रही है। उन्हें पूरा विश्वास है कि जिस उम्मीद के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उनको जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। उसी प्रकार कॉलेज के छात्र भी उन्हें जीत दिलाने के लिए 24 दिसंबर के दिन अखिल भारतीय परिषद के पक्ष में मतदान करेंगे।