उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए नामांकन
उत्तराखंड से हुआ राज्य सभा की एक सीट के लिए नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चार सेटों में दाखिल किया नामांकन पत्र
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सहित कई नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन किया ।
गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटट ने गुरूवार को राज्य सभा के लिए नामांकन कराया और उन्होंने चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया ,इससे पहले बीजेपी विधानमंडल दल की मीटिंग में उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों का और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया ।
उनके नामांकन में सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखिरयाल निशंक, तीरथ सिंह रावत समेत बीजेपी के विधायक और पदाधिकारी शामिल थे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महेंद्र भटट का राज्यसभा के लिए चयन किए जाने पर पार्टी नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि ये कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहजनक फैसला है..उन्होंने कहा कि महेंद्र भटट एक अनुभवी नेता हैं और उनका ये अनुभव अब उत्तराखंड की जनता के काम आएगा.
नामांकन कराने के बाद महेंद्र भटट ने पहाड़ दस्तक लाइव से बातचीत में पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि नेतृत्व ने एक साधारण कार्यकर्ता को बडी जिम्मेदारी दी है. महेंद्र भट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांत माणा गांव जिसे प्रधानमंत्री ने देश के प्रथम गांव की संज्ञा दी है.प्रधानमंत्री ने प्रथम गांव के व्यक्ति को प्रथम स्थान देकर देवभूमि वासियों के दिलों में अपना सम्मान और बड़ा दिया है ।
गौरतलब है कि राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 47 है। ऐसे में उनका राज्यसभा जाना तय है। बताया जा रहा है कि विधानसभा परिसर में पूर्ण होने वाली इस प्रक्रिया के लिए भट्ट ने सभी औपचारिकताओं को पूरा किया। इसके बाद उन्होंने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को सौंपा।
भट्ट ने 30 जुलाई 2022 को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके अब तक के कार्यकाल में राज्य में हुए चुनावों में पार्टी ने जीत का परचम लहराया।