रायपुर में ही बनेगी नई विधानसभा और सचिवालय
लंबे समय से लटका नई विधानसभा का प्रस्ताव को मिली भारत सरकार की स्वीकृति, जल्द ही रायपुर में बनेगा नया विधानसभा भवन और सचिवालय
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , विजय बहुगुणा शासन से लटका विधानसभा भवन का मुद्दा मूर्त रूप लेने लगा है रायपुर क्षेत्र में जमीन चयन के बाद भी यह मुद्दा लंबे समय से अधर में लटका हुआ था , जो अब पुष्कर सिंह धामी के राज्य में साकार होने जा रहा है गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले एक दशक से लटका नई विधानसभा और सचिवालय भवन के प्रस्ताव पर आखिरकार, भारत सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। दरअसल, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में 60 हेक्टेयर भूमि पर विधान सभा, सचिवालय भवन और आधारभूत सुविधाओं के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। जिसके अब जल्द ही इनके निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा 60 हेक्टेयर की भूमि पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी मिल चुका है।
आपको बता दे की राजधानी देहरादून के विधानसभा भवन राज्य बनने से पहले है। यह भवन पहले सीडीओ ऑफिस हुआ करता था। ओर राज्य बनने के बाद इसे विधानसभा भवन बना दिया गया। जिसमे सत्र के लिहाज से यह जगह पर्याप्त नही है। इसलिए तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की सरकार में यह प्रस्ताव तैयार किया गया था। ऐसे में उत्तराखंड राज्य में तीन- तीन विधानसभा भवन हो जायेंगे। क्योंकि देहरादून में अभी एक विधानसभा भवन है और दूसरा गैरसैंण में बना हुआ हैं।