रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
मुनि की रेती, खारा स्रोत स्थित शराब के ठेके से कुछ दूरी पर जंगल में मिली अज्ञात लाश की हत्या का खुलासा मुनि की रेती पुलिस ने किया , 19 नवम्बर को शराब पीकर 3 लोगों के बीच हुई गाली गलौज के बाद पत्थर से सिर कुचलकर अपने ही साथी की कि गई हत्या का पुलिस ने घटना के 9 दिन बाद खुलासा कर दिया है। एसएसपी टिहरी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को ₹5000 का इनाम देने की घोषणा भी की है।
टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, पुलिस अधिकारी रविंद्र कुमार चमोली और थाना प्रभारी रितेश शाह ने संयुक्त रूप से करते हुए बताया कि विगत 23 नवंबर को खारा स्रोत में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने सूचना दी कि शराब के ठेके से सौ मीटर अंदर जंगल में एक व्यक्ति का क्षतिग्रस्त शव पड़ा है, जिसकी सूचना पर पहुंची, पुलिस की टीम ने जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
पुलिस ने वहां से दो शराब की बोतल और पका हुआ मीट भी बरामद किया। घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य साक्ष्यों से घटना के आसपास की एक्टिविटी के बारे में जानकारी जुटाई गई। वहीं 25 नवंबर को बड़े भाई प्रेमपाल जोकि 14 बीघा कैलाश गेट के रहने वाले हैं ने सिनाख्त की। मृतक 50 वर्षीय विजय सिंह नेगी शादी समारोह में तंदूर लगाने का काम करता था। और वह शराब पीने का भी आदी था। 28 नवंबर को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसकी मृत्यु का कारण उसके सिर पर चोट से होना बताया गया। जिसके बाद मृतक के भाई ने थाने पर एक रिपोर्ट अपने भाई की मृत्यु होने के संबंध में दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि विजय की हत्या करने वालों में भूपेंद्र सिंह जोकि चमेली थाना मुनिकीरेती का रहने वाला है और ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़ चुका है। जबकि दूसरा विकास गैण्ड खाल, यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है और हर्बल गार्डन भद्रकाली के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के अनुसार उन तीनों ने खारा स्रोत स्थित शराब के ठेके से 2 बोतल शराब लेने केेे बाद मीट भी ठेके के पास जंगल में ही बनाया था ,जब वह शराब पी रहे थे उस दौरान मृतक विजय ने बिना बात के ही उन्हें मां बहन की गंदी गालियां दी ।मना करने के बावजूद भी जब वह नहीं माना तो बाद हम गुस्से में आ गए और विजय नेगी के सिर्फ पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और पत्थर ड़िवहीं पर झाड़ियों में फेंक दिया पहचान छिपाने की दृष्टि से उसके मुंह को भी कुचल दिया था। जिसके बाद वह फरार हो गए थे ।