बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पालिका अध्यक्ष ने ली बैठक

- ऋषिकेश — मुनिकीरेती
ढालवाला क्षेत्र में प्रतिदिन बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के संग एक बैठक की।
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला कार्यालय में आयोजित बैठक में पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष निकाय क्षेत्र में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और जगह-जगह वाहनों के लगने वाले जाम की समस्या को रखा। इस दौरान सभी ने जाम की समस्या से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर गंभीरता से चर्चा की। बैठक में वीकेंड के दिनों शनिवार व रविवार को निकाय क्षेत्र की गलियों में बाहरी और भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने, गलियों के प्रारंभ में बेरिकेडिंग की व्यवस्था बनाकर अनावश्यक रूप से वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि नगर क्षेत्र में लगातार बिगड़ती बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और जाम की समस्या को देखते हुए मुनिकीरेती पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गई, जिसमें ट्रैफिक नियंत्रण में सुधार करने हेतु आवश्यक कदम उठाने व विभिन्न बिदुओं पर निर्णय लिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु वह सदैव संकल्पित हैं।
मौके पर मुनिकीरेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडे, ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमादत्त सेमवाल, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी आदि उपस्थित थे।