ऋषिकेशपर्यटन

जाम में फंसी तीर्थ नगरी

3 दिन के वीकेंड ने खोली चार धाम यात्रा की पोल, हर तरफ जाम ही जाम , सड़कों पर फैला हुआ है अतिक्रमण सरकारी भूमि पर बैठे हुए हैं व्यापारी माफिया, जनप्रतिनिधि अतिक्रमण के आगे नतमस्तक ,आम जनता परेशान

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, वैसे तो ऋषिकेश पर विकेंड हमेशा ही भारी पड़ता है , लेकिन शुक्र शनि और रवि 3 दिन की छुट्टियां दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए जैसे ऋषिकेश आने की मुराद ही पूरी हो गई हो बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं आलम यह है कि सारे होटल रिजॉर्ट होमस्टे लॉज सभी फुल हो गए हैं , इतनी अधिक संख्या में आने वाले पर्यटक ने ऋषिकेश में हर जगह जाम ही जाम की स्थिति बना दी है इसे हम इस तरह भी कह सकते हैं कि यहां के जनप्रतिनिधियों की नाकामी और सड़कों पर फैला सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नेशनल हाईवे द्वारा ना हटाए जाने से ही स्थिति और भयंकर हो गई है श्यामपुर फाटक से लेकर चंद्रभागा पुल तक हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा है और इस पूरी मशक्कत में पुलिस प्रशासन के बढ़ती हुई गर्मी में पसीने छूट रहे हैं नटराज चौक त्रिवेणी घाट चौक से लेकर चंद्रभागा पुल श्यामपुर फाटक से लेकर जयराम आश्रम चौक तक हर जगह गाड़ियां है रेंग रेंग कर चल रही है ।

वीकेंड पर तीर्थनगरी में यातायात व्यवस्था चरमरा गई , 3 दिनों की छुट्टी के चलते तीर्थनगरी में पर्यटक  की भारी भीड़ देखने को मिली है । कोयल घाटी से लेकर चंद्रभागा पुल , तपोवन तक वाहन रेंग रेंग कर चलते नजर आए । जिससे आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । आपको बता दें कि पुलिस ने 3 पहिया वाहन यूनियनों के साथ बैठक भी की थी , लेकिन जमीन पर बैठक में हुआ ट्रैफिक प्लान लागू नहीं दिखाई दे रहा है । पुलिस ने गुरुवार को हुई बैठक में एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय के सामने अतिरिक्त पुलिस फोर्स की डिमांड भी रखी है । वीकेंड की व्यवस्था से नजर आ रहा है , कि आने वाली चार धाम यात्रा पर हालात कैसे रहेंगे । वही ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर अनवर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 51 ई रिक्शाओं का चालान भी किया गया है , प्रति ई-रिक्शा से ₹500 जुर्माना भी वसूला गया है व नो पार्किंग जोन में खड़े पांच वाहनों को सीज भी किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । कहीं ना कहीं जाम का कारण डेढ़ साल से अधूरा पड़ा शहर का नेशनल हाइवे चौड़ीकरण का कार्य भी हो सकता है।

Related Articles

Back to top button