उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवक्राइमटिहरीलेटेस्ट कवरेज

मुनि की रेती पुलिस द्वारा 22 स्पा सेंटर पर छापेमारी छापे के दौरान अनिमियतता पाए जाने पर किया गया चालान

रिपोर्ट _ अमित गोयल

ऋषिकेश , देहरादून के बाद अब  मुनि की रेती पुलिस स्पा सेंटर पर नकेल कसने में जुट गई है, एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देश मुनि की रेती पुलिस ने 22 स्पा सेंटर पर ताबातोड़ छापेमारी करी और स्पा सेंटर में अनिमियतता और गाइड लाइन के अनुसार काम ना करने पर 70 हजार के चालान किए। अब खबर विस्तार से…

मुनि की रेती पुलिस द्वारा 22 स्पा सेंटर पर छापेमारी

छापे के दौरान अनिमियतता पाए जाने पर किया गया चालान

मुनि की रेती पुलिस ने 70 हजार रुपए के चालान किए 

 

मुनि की रेती पुलिस की करवाही SPA सेंटरो

1- लेजर spa सेंटर

2-आयुष ब्लिस spa सेंटर,

3-ईवा spa center,

4-वैदिक आयुर्वेदा,

5- j.k.spa सेंटर,

6- नील गंगा spa center,

7-चक्रा आयुर्वेदा

में  70,000/रु (सत्तर हजार रुपए ) के चालान किए गएऔर सभी SPA संचालकों को निर्देशित किया गया की SPA सेंटरो के लिए जो गाईड लाईन सरकार द्वारा दी गई है जिसमे की प्रत्येक spa मसाज सेंटर को पालन करना है __

*1 – सेंटर की गैलरी में cctv कैमरे लगाए जाने*

*2- किसी भी सैंटर में क्रॉस मसाज न कराए जाने*

*3 – महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होने*

*4- प्रशिक्षित थैरेपिस्ट से मसाज करवाने*

*5- मसाज सेंटर में काम करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन करने*

*6- मसाज थेरेपिस्ट का हेल्थ सर्टिफिकेट रखने

7- सभी spa सेंटरो का पंजीकरण करवाए जाने

8- स्पा सेंटर संचालकों को अपने सेंटर में एक रजिस्टर रखने जिसमें आने वाले ग्राहक का नाम, पिता का नाम, पता मोबाइल नंबर, पहचान पत्र या आधार कार्ड, आने तथा जाने का समय, थैरेपिस्ट का नाम आदि विवरण अंकित किए जाने

9 – किसी भी spa सेंटर में 18 वर्ष से कम आयु के कोई भी व्यक्ति न रखे जाने* के संबंध में अवगत कराया गया। भविष्य में यदि कोई अनियमितता पाई गई या कहीं पर भी कोई आपत्तिजनक स्थिति पाई जाती है तो SPA सेंटर के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने के साथ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button