
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश,थाना मुनि की रेती के ब्रह्मपुरी राम तप स्थली के पास गंगा के तेज बहाव में मां बेटी बही _ रामकथा में हिस्सा लेने मध्यप्रदेश से आई थी दोनों,एस डी आर एफ टीम ने शुरू किया सर्च अभियान
आज सुबह थाना मुनि की रेती के ब्रह्मपुरी स्थित राम तप स्थली के पास गंगा के तेज बहाव में 2 महिलाएं बह गई हैं , सूचना पर एस डी आर एफ टीम ने गंगा में सर्च अभियान शुरू किया है, पानी का तेज बहाव होने के चलते अभी सफलता नहीं मिली, मिली जानकारी अनुसार राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में राम कथा चल रही थी, सुबह 6:30 बजे राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान करने गई मध्यप्रदेश के मोरियाना की मनु उपाध्याय और उनकी पुत्री गौरी गंगा नदी में डूब गई है ।
