उत्तराखंडटिहरीदेहरादूनबॉलीवुडलेटेस्ट कवरेज

खाकी में इंसान से पुलिस का दर्द समझेंगे अमिताभ बच्चन

डीजीपी अशोक कुमार ने नरेंद्र नगर में अमिताभ बच्चन को भेंट की अपनी पुस्तक , इलाहाबाद की चक्रव्यू कहानी को पढ़कर भी सुनाया

 

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

नरेंद्र नगर , अमिताभ की एक झलक पाने के लिए दुनिया दीवानी है आजकल अमिताभ अपनी शूटिंग के सिलसिले में ऋषिकेश में है , शूटिंग के के सिलसिले में अमिताभ बच्चन नरेंद्र नगर स्थित आनंदा में रहे रहे हैं , ऐसे में उत्तराखंड पुलिस की कमान संभाल रहे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी अमिताभ बच्चन से मिलने सब परिवार आनंदा पहुंचे ।

हरिवंश राय बच्चन के पुत्र सिनेमा और साहित्य के प्रेमी अमिताभ बच्चन से मिलकर डीजीपी उत्तराखंड ने अपनी पुस्तक खाकी में इंसान की एक प्रति सदी के महानायक को भेंट करी साथ ही अमिताभ बच्चन को इलाहाबाद के संस्मरण गया उल्लेख भी किया , अमिताभ बच्चन ने इस पुस्तक के इलाहाबाद पर आधारित अध्याय को पढ़ा अपने इलाहाबाद के पुराने दिनों में खो गए।

डीजीपी अशोक कुमार ने सदी के महानायक की साथ अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया में साझा करी , और अमिताभ बच्चन की सादगी और व्यवहार कुशलता के कायल हो गए गौरतलब है कि अमिताभ आजकल ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में अपने फिल्म गुड बाय की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनके चाहने वाले उनकी एक झलक को देखने के लिए जगह जगह पहुंच रहे हैं

Related Articles

Back to top button