उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादून

ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग एवं देहरादून में SCADA कार्यों के लिए ₹547.83 करोड़ की मंजूरी

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून ,

अब ऋषिकेश के हवा में झूल रहे बिजली के तार से जल्द निजात मिलने वाली है, केंद्र सरकार ने ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबल के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया,पूर्व में किए गए अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग एवं देहरादून में SCADA कार्यों के लिए ₹547.83 करोड़ की मंजूरी प्रदान करने पर देवभूमिवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी का हार्दिक आभार।

यह परियोजना विद्युत अवसंरचना को आधुनिक, सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अंडरग्राउंड केबलिंग से विद्युत आपूर्ति अधिक स्थिर होगी, आपदा व मौसम जनित अवरोधों से सुरक्षा मिलेगी, रखरखाव की लागत घटेगी तथा शहरी सौंदर्य भी बेहतर होगा।

हमारी डबल इंजन सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज जन-जन तक पहुंचकर राष्ट्रभक्ति का एक महाअभियान बन चुका है। तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी अपने घर, कार्यालय, दुकान आदि पर तिरंगा गर्व और सम्मान के साथ फहराएं तथा देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर सेनानियों को नमन करें।

 

 

Related Articles

Back to top button