आस्थाउत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

विश्व प्रसिद्ध चौरासी कुटिया के कायाकल्प की तैयारी

चैरासी कुटी (बीटल आश्रम) के सौंदर्यीकरण व नवीनीकरण पर लगी मुहर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की सीएम धामी की तैयारी

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , ऋषिकेश में विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है , विश्व प्रसिद्ध चौरासी कुटिया अब नए रूप में नजर आएगी गौरतलब है कि महर्षि महेश योगी के शंकराचार्य नगर यानी चौरासी कुटिया और विदेशियों की जुबान पर बीटल्स आश्रम के दिन अब बहुरने वाले हैं , उत्तराखंड सरकार ने राज्य वन जीव बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है आइए जानते हैं बोर्ड बैठक में मुख्यमंत्री ने क्या मोहर लगाई है

लंबे समय से राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाली चौरासी कुटी (बीटल आश्रम) के नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण की बात पर शनिवार को राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में मुहर लग गयी है। जल्द ही चैरासी कुटी के सौंदर्यीकरण व नवीनीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही आश्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए भी निर्णय लिए गए।

शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक सम्पन्न की गई। जिसमें उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले में मृत्यु अथवा घायल होने के मामलों में मुआवजा राशि बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। साथ ही जौलीग्रांट (देहरादून) एयरपोर्ट के विस्तारीकरण, कार्बेट टाइगर रिजर्व में जिम कार्बेट ट्रेल, चौरासी कुटी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने, वन भूमि हस्तांतरण के तीन प्रस्तावों पर भी निर्णय समेत 12 बिंदुओं पर बैठक में निर्णय लिए गए। बता दे कि मुख्यमंत्री धामी ने कुछ समय पहले वन्यजीवों के हमले में मृत्यु पर दी जाने वाली मुआवजा राशि में एक लाख रुपये की वृद्धि कर इसे पांच लाख रुपये करने की घोषणा की थी। इसे देखते हुए वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। वन्यजीव बोर्ड से इसका अनुमोदन होना है।

Related Articles

Back to top button