निर्मल दीपमाला की छात्राओ ने लहराया परचम
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में निर्मल दीपमाला के विद्यार्थियों ने स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र में किया नाम रोशन
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , सीबीएससी के बोर्ड परीक्षा का आज रिजल्ट निकाला है जिस में ऋषिकेश में बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में निर्मल दीप विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया , 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 12 मई 2023 को घोषित हुआ । निर्मलआश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा । सत्र 2022- 23 में कुल 199 विद्यार्थियों में सभी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ,जिसमें से 14 छात्र- छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता तथा विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया ।
विद्यालय स्तर पर विधि पोखरियाल ने 97.4, स्नेहा सब्बरवाल ने 96.4 तथा मीमांसा सिंह ने 96.2 अंक प्राप्त करके क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान वर्ग में यतिन द्विवेदी 95.8 प्रियांशी नेगी 95.2 एवं अनुष्का ध्यानी और सुहाना 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
वाणिज्य वर्ग मे विधि पोखरियाल 97.4, स्नेहा सब्बरवाल 96.4 शिक्षा बोरा 92.8 अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
कला वर्ग में मीमांसा सिंह 96.2 चंद्रिका पांडे 94.6 एवं आर्ची कोठियाल 90% अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
विषय वार शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राएँ हैं –
विधि पोखरियाल – अर्थशास्त्र -100
स्नेहा सब्बरवाल – एकाउंट्स – 100
मीमांसा सिंह – पेंटिंग -100
प्रियांशी नेगी – शारीरिक शिक्षा – 100
विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं निष्काम कर्मयोगी संत श्री जोध सिंह जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन तथा प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी के कुशल निर्देशन में मिली इस शानदार सफलता हेतु समस्त निर्मल दीप परिवार बधाई का पात्र हैं ।