उत्तराखंडदुर्घटनादेहरादूनरुद्रप्रयागलेटेस्ट कवरेज

MI -17 केदारनाथ में ख़राब पड़े जिस हेलीकाप्टर को टो करके ले जा रहा था, आसमान में उसकी चेन टूट देखिए विडियो

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

केदारनाथ वैली में एक और बड़ा हादसा टला _  MI -17 केदारनाथ में ख़राब पड़े जिस हेलीकाप्टर को टो करके ले जा रहा था, आसमान में उसकी चेन टूट गई और ख़राब हेलीकाप्टर केदार वैली में जा गिरा, ग़नीमत रही आबादी क्षेत्र में ये हादसा नहीं हुआ.

देखिए उस वक्त का वीडियो……

श्री केदारनाथ से खराब हेलीकॉप्टर को दूसरे हेलीकॉप्टर से टो करके लाते समय खराब हेलीकॉप्टर गिरा नीचे, कोई जनहानि नही, SDRF का सर्च ऑपरेशन

 

आज 31 अगस्त 2024 को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से SDRF रेस्क्यू टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक प्राइवेट कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा टो कर श्री केदारनाथ हेलीपैड से गोचर हेलीपैड के लिए ले जाया जा रहा था। थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। SDRF टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button