उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटन
ऋषिकेश में शराब के शौकीनों का नया ठिकाना Mellow
संगीत की मस्ती से मेलो का रंगारंग आगाज, इंडियन आइडल फेम पवनदीप ने रिबन काट के बार एंड फैमली रेस्टोरेंट का किया संगीतमय शुभारंभ
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, अगर आप भी मदिरा के दीवाने हैं और ऋषिकेश में सकून के साथ बैठ कर बेहतरीन मदिरा का स्वाद लेना चाहते है तो आपके लिए ऋषिकेश के गार्डन रिजॉर्ट में खुल गया मेलो फैमली बार रेस्टोरेंट् ।

मेलो फैमली बार रेस्टोरेंट् के ऑनर ज्योति प्रसाद बगवाड़ी व विक्रम सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश पर्यटन के क्षेत्र में लगातार तरक्की करता जा रहा है और यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश आते हैं लेकिन धार्मिक नगरी होने के चलते उनके डिमांड पूरी नहीं हो सकती पर्यटन के मांगो को अगर हम देखें तो उनका पूरा करना बेहद जरूरी है इसलिए ऋषिकेश क्षेत्र की सीमा से बाहर हमने बार और रेस्टोरेंट की एक नई शुरुआत की है जिसमें हर प्रकार के कस्टमर को उसकी जेब के अनुसार स्वादिष्ट भोजन और बाहर की सुविधा दी जाएगी साथ में संगीतमय माहौल के साथ-साथ डीजे एवम पार्टी का भी विशेष प्रभाव किया गया है जिसमें परिवार के साथ आकर पूरा इंजॉय किया जा सकता है।
आज हमने इसकी शुरुआत उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक और आरजे के साथ किया है प्रसिद्ध गायक इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन, अरुणिता कंजीलाल, पांडव बैंड, प्रसिद्ध गायिका प्रियंका मेहर आरजे काव्या सहित कई हस्तियां मौजूद रही और सभी ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांध दिया ।

होटल एंड रेस्टारेंट “मेलो” का हुआ भव्य उद्घाटन, लोकप्रिय गायक इंडियन आइडल फेम रहे पवनदीप राजन ने अपने गीतों से उपस्थित मेहमानों को किया थिरकने पर मजबूर इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे पवनदीप राजन ने कहा कि यह होटल एंड रेस्टारेंट ऋषिकेश क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधाओं का बड़ा स्थल साबित होगा। उन्होने होटल निदेशकों को रेस्टारेंट में खाने की क्वालिटी में समझौता नही करने की बात कही।
होटल एंड रेस्टारेंट “मेलो” की शुरुवात पर युवा उद्योगपति ज्योति प्रसाद बगवाड़ी व विक्रम सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में एक अच्छे रेस्टारेंट की कमी चली आ रही थी। अब ऋषिकेश शहर में होटल एंड रेस्टाेरेंट “मेलो” खुल जाने से लोगों को दूर नहीं जाना पडेगा। होटल में पूर्ण सुविधाओं के साथ लजीज खाना मिल पाएगा।
उद्घाटन अवसर पर डोईवाला उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, ऋषिकेश शहर के सीओ सिटी संदीप नेगी, राजीव राणा, राजपाल खरोला, डॉ हरिओम बेदी , डॉक्टर पांडे, पवन पांडेय, रामकुमार संगर सहित शहर के गणमान्य अतिथि मौजूद थे।