उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदुर्घटनादेहरादून
जाको राखे साइयां, ब्रेक फेल ट्रक की चपेट में युवती
वीडियो रिपोर्ट_ ब्रेक फेल खनन से भरे ट्रक की चपेट में मौत से सामना, कैसे बचे स्कूटी सवार युवती की जान क्या है पूरा मामला, देखिए यह रिपोर्ट
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
डोईवाला , लच्छीवाला के टोल प्लाजा पर दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें एक खनन के ट्रक की चपेट में आने से युवती की जान बची ट्रक के ब्रेक फेल थे, जाके राखो साइय मार सके ना कोई ये कहावत इस वीडियो पर सटीक बैठता है लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक युवती ट्रक के नीचे आने से बाल बाल बच गई. वीडियो को देखे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे , देहरादून की ओर से आ रही युवती टोल प्लाजा के पास पहुंची तो पीछे से एक तेज गति से आते हुए खनन से भरे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए इस ट्रक के आगे स्कूटी सवार चल रही थी , लड़की ट्रक की चपेट में आने से पहले तेजी से आगे चलते हुए डिवाइडर लेन पर पलट गई और यह ट्रक युवती के ऊपर चढ़ने के बजाय दूसरी साइड पर जाकर पलट गया. ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया .