उत्तराखंडटेक्नोलोजीदेहरादून

हैकर्स के निशाने पर मेयर का सोशल अकाउंट

हैकर की दस्तक पहुंची नगर निगम , मेयर के सोशल मीडिया अकाउंट से छेड़छाड़ ,ऋषिकेश नगर निगम की मेयर का वेरीफाइड फेसबुक पेज हुआ हैक, कोतवाली में दर्ज करायी रिपोर्ट

 

 

रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , सोशल मीडिया पर अकाउंट कभी भी जी का जंजाल बन सकता है और आप देखते रह जाएंगे हैकर आपके अकाउंट से छेड़छाड़ करके आपकी सोशल इमेज को क्षति पहुंचा सकता है।

ताजा मामला ऋषिकेश नगर निगम का है यहां की मेयर अनीता मंमगाई के सोशल पेज फेसबुक को हैकर्स ने अपना निशाना बनाया है , हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम मेयर की तरफ से ऋषिकेश कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है ।

 

आज ऋषिकेश कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को एक तहरीर दी गई ।  जिसमें ऋषिकेश नगर निगम महापौर के जनसंपर्क अधिकारी अजय बिष्ट ने बताया है कि ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई का वेरीफाइड फेसबुक पेज किसी अज्ञात के द्वारा हैक कर लिया गया है ।

जिसको उन्होंने अपने आईटी सेल को उक्त समस्या के बारे में बताया था, जिससे पता चला है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है और अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फेसबुक पर से गेम व अन्य पोस्ट अपलोड की जा रही है और वर्ष 2022 की भी सारी पोस्ट जारी साइड पर से हटा दी गई है।

उन्होन शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि यदि महापौर के वेरीफाइड फेसबुक पेज के ठीक होने तक कोई भी भ्रामक और गलत पोस्ट अपलोड की जाती है तो इस पोस्ट की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी।

थाना प्रभारी को दी गई तहरी में फेसबुक के वेरीफाइड पेज से छेड़छाड़ करने वाले  अज्ञात के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है

Related Articles

Back to top button