पहले से करें इंतजाम 10 तारीख को बंद है दुकान
मदिरा प्रेमियों के लिए खबर , 10मार्च को मदिरालय में लटके मिलेंगे ताले सरकारी आदेश
रिपोर्ट_अमित डंगवाल एडवोकेट
देहरादून , अगर आप 10 तारीख को किसी भी तरह से जश्न या जीत ना पाने के लिए मदिरा के तलबगार है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 10मार्च यानि मतगणना वाले दिन आपको मदिरालय में ताले लटके मिलेंगे , देहादून जिले में सभी शराब की दुकान बंद रहेगी ।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना तिथि 10 मार्च 2022 को राज्य सरकार के नियमों के अधीन ऐसे समस्त स्प्रिटयुक्त/मादक द्रव्यों के विक्रय पर रोक लगाने के आदेश जारी किए है।
अगर आप चाहते है उस खास दिन को खास बनाने के लिए तो अपना इंतजाम पहले से ही कर ले , जीत और हार का फैसला किस के पक्ष में जाता है ये 10 मार्च दोपहर तक साफ होने लगेगा , बाकी मर्जी आपकी ये ना कहना पहले बताया नहीं था ।