ऋषिकेश में मकर सक्रांति की धूम
आश्रमों में लगी श्रद्धालुओं की कतार , दान पुण्य गंगा स्नान में दिखा लोगो का उत्साह और खाने में वितरित हुई खिचड़ी
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,ऋषिकेश, 14 जनवरी ।देशभर के साथ देवभूमि ऋषिकेश में मकर सक्रांति का पर्व आस्थापूर्वक मनाया गया। वहीं ठंडे मौसम के बावजूद हजारों श्रद्वालुओं ने त्रिवेणी घाट सहित रामझूला एवं लक्षमण झूला क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर हर हर गंगे के उद्वोषों के बीच आस्था की डुबकी लगाई।इस दौरान अन्न और दक्षिणा का दानपुण्य का क्रम भी अनवरत दिनभर चलता रहा।
अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र गिरी महाराज मकर सक्रांति के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूर्य के उत्तरायण होने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है इतना बड़ा महत्व है कि महाभारत खंडकाव्य में भी गंगापुत्र भीष्म बाणों की शैया पर पड़े इस दिन का इंतजार करते रहे जैसे ही सूर्य का उत्तरायण हुआ गंगा पुत्र ने शरीर त्याग कर देव लोक की ओर प्रस्थान किया , आज का दिन दान पुण्य एवं गंगा स्नान का दिन है इस दिन भोजन कराना दान देना अति शुभ माना जाता है जिससे मानव जाति का कल्याण होता है
लोहड़ी पर्व के बाद शनिवार का दिन मकर सक्रांति के महापर्व के नाम रहा।पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगास्नान कर भिक्षुओं को दान देकर पुण्य लाभ अर्जित किया।त्रिवेणी घाट पर गंगा सभा व पंडित वेद प्रकाश शास्त्री , षड दर्शन साधु समाज एवं अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र गिरी और महंत गोपाल गिरी द्वारा इस अवसर पर श्रद्वालुओं को खिचड़ी के प्रसाद के साथ गरीबों में कंबलों का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही उन्होंने मकरसंक्रांत का महत्व भी बताया।
तीर्थ नगरी में मकर संक्रांति के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों के साथ दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में हर हर गंगे जय मां गंगे के घोष के साथ डुबकी लगाई तथा विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मकर सक्रांति के पर्व पर तड़के से ही श्रद्धालुओं का त्रिवेणी घाट पर पहुंचना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान पुण्य किया तथा यहां के पौराणिक मंदिरों में दर्शन पूजन कर धर्म लाभ उठाया। इस दौरान आश्रमों में खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तीर्थ नगरी के तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रही।