उत्तराखंडदुखददुर्घटनादेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

केदारनाथ में बड़ा हादसा

हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से यूकाडा के फाइनेंसियल कण्ट्रोलर PCS अधिकारी अमित सैनी की दर्दनाक मौत, हेली के टेल रोटर से हुई दुर्घटना

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

रुद्रप्रयाग,  यात्रा शुरू होने से पहले ही केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से एक बड़ा हादसा हो गया है व्यवस्थाओं का जायजा लेने और एविएशन का निरीक्षण करने पहुंचे यूकाडा के महाप्रबंधक वित्त अमित सैनी हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिल रही जानकारी के अनुसार अमित सैनी 2:15 पर जीएमवीएन के हेलीपैड पर उतरे और वहां उतरते ही उनके साथ हादसा हो गया जब पायलट ने उनको उतारा तो पंखा पूरी तरह से बंद नहीं हुआ था जिसके चलते अमित सैनी उसकी चपेट में आ गए और एक दर्दनाक मौत हो गई

हालांकि अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन हादसों से सबक लेना प्रशासन नहीं सीख रहा है हेली कंपनियों को लगातार कांटेक्ट मिल रहे हैं लेकिन सुरक्षा की पाबंदियां हेल कंपनियों पर नहीं लग पा रही है जबकि बड़ी मात्रा में केदारनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं ने हेली सेवा की बुकिंग कराई है पीसीएस अफसर के साथ इस तरह की दुर्घटना होना कई तरह के सवाल खड़े कर रही है कितनी सुरक्षित है पहाड़ों पर हेली सेवा जरा सोचिए गा जरूर

2.15 बजे जीएमवीएन हेलीपैड केदारनाथ में हेली के पंखे द्वारा अमित सैनी महाप्रबंधक वित (यूकाडा) का सिर कट गया है

Related Articles

Back to top button