UNCATEGORIZED

कविता को महिला मोर्चा ने बनाया जिला अध्यक्ष

ऋषिकेश जिले की कमान मिलने पर कविता ने जताई खुशी , महिला मोर्चा के पदाधिकारियों सहित संगठन और सरकार का किया आभार

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश ,ऋषिकेश :भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में सभी मोर्चों की घोषणा कर दी है. ऐसे में भाजपा के संगठनात्मक ऋषिकेश जिले से कमान सौंपी है वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कविता शाह को , कविता को महिला मोर्चा ऋषिकेश का जिला अध्यक्ष  बनाया है. उनके सामने दो-दो बड़े चुनाव हैं निकाय और लोकसभा. ऐसे में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वहीँ कविता शाह ने नई जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि मुझ पर पार्टी के शीर्ष नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उसको मैं सब के सहयोग से जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगी , साथी भाजपा की मजबूती के लिए महिलाओं को एकजुट करके पार्टी के बैनर तले लने का काम करूंगी , कविता शाह लंबे समय से ऋषिकेश में भाजपा की मजबूत कार्यकर्ता रही है जिला अध्यक्ष के लिए भी लगातार उनकी दावेदारी बनी रही, अब महिला मोर्चा की अहम जिम्मेदारी मिलने पर ऋषिकेश में खुशी की लहर है और सभी कविता शाह को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाइयां दे रहे हैं ,

वही युवा मोर्चा की जिम्मेदारी अंकित बिजल्वाण को दी गयी है. आपको बता दें ऋषिकेश जिला हाल ही में बना है भारतीय जनता पार्टी की तरफ से. ऋषिकेश जिले में क्षेत्र की बात करें तो ऋषिकेश नगर, ग्रामीण, रायवाला, श्यामपुर, छिद्दरवाला, रानीपोखरी, डोईवाला, भानियावाला आदि क्षेत्र है. अब ऋषिकेश में चार मंडल बनाये गए हैं.

जल्द ही ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव भी होने जा रहे हैं जिसको देखते हुए संगठन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियां भी सौंपने जा रहा है जिससे भाजपा उत्तराखंड में मजबूत हो 2024 मिशन के साथ-साथ निकाय स्तर पर भी भाजपा की स्थिति मजबूत होती चली जाए ।

Related Articles

Back to top button