उत्तराखंडक्राइमदुखददुर्घटनादेहरादून

छत पर चल रही दोस्तो की शराब पार्टी में अचानक गोली चलने से एक दोस्त की मौत, सवाल खाली पिस्तौल से कैसे चली गोली ? ?

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून ,  कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुर चौक पर स्थित मेहुवाला में दोस्तों को शराब पार्टी दे रहे एक युवक ने मजाक में पिस्टल से गोली चला दी , गोली पास बैठे युवक के सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।

मेहुवाला माफी निवासी अमन ऑनलाइन बिजनेस के साथ-साथ अन्य काम भी करता है , रविवार रात उसने अपने घर पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए आमंत्रित किया , इनमें से डी जे का काम करने वाला गांधीग्राम निवासी 30 वर्षीय सागर भी था, सभी लोग घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे, पार्टी के दौरान अमन ने 32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाली और दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा। तभी अचानक गोली चल गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची,लेकिन तब तक अमन और उसके दोस्त फरार हो गए.आरोपी अमन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था और पिस्टल से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्टल का ट्रिगर दब गया और चेंबर में राउंड होने के कारण पिस्टल से चली गोली सीधे अमन के दोस्त सागर के सीने में लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और सभी लोग सागर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने सागर को मृत घोषित कर दिया ।

Related Articles

Back to top button