उत्तराखंडदेहरादूनराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेजस्वास्थ्य

ऋषिकेश एम्स के डॉ अंशुमन दरबारी को महात्मा पुरस्कार

स्वास्थ्य सेवा में विशेष योगदान के लिए ऋषिकेश के द्वारा महात्मा पुरस्कार , राष्ट्रीय स्तर पर डॉ दरबारी ने किया ऋषिकेश का नाम रोशन

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश/दिल्ली, ऋषिकेश के डॉ अंशुमान दरबारी ने अपने सेवा भाव से किए गए कार्यों को लेकर ऋषिकेश का नाम रोशन किया है , ऋषिकेश एम्स में वरिष्ठ कार्डियोथोरिसक , वैस्कुलर सर्जन सीटीवीएस अंशुमान दरबारी को उनकी अपने कार्य क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं को देखता है आदित्य बिरला फाउंडेशन ने डॉ अंशुमन दरबारी को 2022 के महात्मा  पुरस्कार से दिल्ली में नवाजा गया।

2022 के लिए महात्मा पुरस्कार के लिए नामों का चयन करने वाले बोर्ड सदस्य एवं जूरी ने इस बार यह पुरस्कार एम्स ऋषिकेश के सीटीएस विभाग के विभाग अध्यक्ष और वरिष्ठ सर्जन अंशुमन दरबारी को शामिल किया जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है , डॉ अंशुमान एम्स ऋषिकेश के निर्माण के साथ ही लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं

उन्हें इस पुरस्कार के लिए उत्तराखंड राज्य के एकमात्र सरकारी रिजल्ट पर पड़े सर्जरी केंद्र को विकसित करने और केंद्र और राज्य जन कल्याण योजनाओं के द्वारा जरूरतमंद मरीजों को हार्ड और फेफड़े की सर्जरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के कारण दिया गया है इसके अलावा ऋषिकेश केंद्र सरकार द्वारा स्थापित प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत विकसित 6 नए एम्स में सर्वप्रथम यह सुविधाओं को उपलब्ध कराने वाला केंद्र भी है , ऋषिकेश एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने इस पुरस्कार और उपलब्धि के लिए डॉक्टर दरबारी को बधाई दी और कहा कि इस पुरस्कार के जरिए ऋषिकेश एम्स की गरिमा को और अधिक बल मिला है।

 

Related Articles

Back to top button