उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

अतिथि तुम कब जाओगे, परेशान है ऋषिकेश की जनता

वीडियो रिपोर्ट _ पर्यटन शर्मसार, अतिथि देवो भव की उड़ी धज्जियां, ऋषिकेश में राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों में चले जमकर चप्पू और डंडे,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

 

देखिए वीडियो _ और सोचिए ये कैसा बर्ताव 

 

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , पर्यटन प्रदेश के हॉटस्पॉट ऋषिकेश के इस बार के सीजन में इतने बुरे हालात हो गए हैं कि यहां की जनता अब अतिथियों से परेशान हो चुकी है और उनका कहना है कि अतिथि तुम कब जाओगे , जी हां वीकेंड में राफ्टिंग के लिए आने वाले दिल्ली हरियाणा और एनसीआर के युवकों ने ऋषिकेश की जनता की नींद उड़ा के रख दी है लगातार गली मोहल्ले और कूचो में जाम की स्थिति , जरा जरा सी बात पर लड़ाई झगड़े , ताजा मामला लक्ष्मण झूला का है जिसकी वीडियो रिपोर्ट देखकर आप हैरान रह जाएंगे ,पर्यटन शर्मसार, अतिथि देवो भव की उड़ी धज्जियां, ऋषिकेश में राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों में चले जमकर चप्पू और डंडे,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ

सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस की मौजूदगी में जिस प्रकार से सरेआम राफ्टिंग के चप्पू और डंडे चल रहे हैं। उससे साबित हो रहा है कि मारपीट करने वालों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र का है। दावा है कि नीलकंठ से वापस आते समय हरियाणा के कुछ युवक जो नशे में धुत थे, उन्होंने पहले टैक्सी यूनियन पर वाहन पार्क करने को लेकर एक ड्राइवर से बदसलूकी की। जिसके बाद मामला हाथापाई और मारपीट में बदल गया। किसी तरह मामला शांत हुआ तो कुछ दूरी पर फिर से हरियाणा के युवकों का स्थानीय लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते जमकर राफ्टिंग के चप्पू और डंडों से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान सूचना मिलते ही बीच-बचाव करने के लिए पुलिस भी पहुंची। जो दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करती नजर आई। मगर दोनों पक्ष इतने गुस्से में थे कि उन्होंने पुलिसकर्मियों की एक न सुनी और एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाते रहे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

 

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button