लोकसभा चुनाव का नामांकन दर्ज अब मैदान में उतरने की तैयारी
लोकसभा के लिए नामांकन पूरा अब चुनावी मैदान के लिए 40 स्टार प्रचारक सहित बूथ लेबल तक वोटर को रिझाने की तैयारी

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन का आखरी दिन है , सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, अब सभी पार्टियां चुनावी प्रचार के लिए उतरने जा रही है, लेकिन बीजेपी ने अपनी बढ़त बनाते हुए प्रचार अभियान को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। जिसमे जनसभाओं के साथ साथ, रोड शो, डोर टू डोर और प्रचार रथ के साथ साथ नुकड़ नाटक के साथ वोटर्स को लुभाने की तैयारी है।
नोमिनेशन पूरा होते ही बीजेपी ने अब प्रचार अभियान के लिए रणनीति ली है पार्टी एक तरफ जहां 40 स्टार प्रचारकों की रैली करवाने जा रही है वहीं प्रदेश में 5 हजार पदसभाएं की भी तैयारी है जिसकी कमान विधायकों ,सांसदों से लेकर पदाधिकारियों को दे दी गई है , लोकसभा चुनाव अब फुल फ्लैश मोड में आ गया , पार्टी जहां चुनाव प्रचार के लिए रणनीति बना रही है, वही बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी भेज दी है, पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली से लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही पार्टी के टॉप 40 लीडर्स भी उत्तराखंड में रैली करेंगे ,इसके साथ ही पार्टी ने प्रदेश से 5 हजार पदसभाएं करने की तैयारी की है जिसमें सांसदों ,विधायकों के साथ ही राज्यमंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी है नुक्कड़ नाटक से लेकर पार्टी ने कमरा बैठक को भी जिम्मेदारी बांट दी है ।
वहीं पार्टी ने अपने सभी फ्रंटल ऑर्गेनाईजेशन को चुनावी चौपाल लगाने को कहा है जिसमें किसान चौपाल से लेकर महिला चौपाल में लोगों से इंटरैक्शन किया जायेगा
यानि साफ़ है कि पार्टी ने चुनावी एजेड़ा सेट कर लिया है ।पार्टी कैसे 75 परसेन्ट का वोट परसेन्टेज हासिल हो और प्रचार को चुनावी धार दी जाये इस पर काम कर रही है ।