रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , लंबे समय से घर में बैठे बच्चों के लिए जल्द ही सरकार स्कूल खोलने का निर्णय लेने जा रही है , चुनाव प्रचार के मध्य 7 फरवरी से प्रदेश के स्कूलों में भौतिक रूप से क्लासों का संचालन शुरू हो जाएगा जिस की तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे कक्षा 1 से 9 वीं तक के सभी सरकारी संस्था की है और निजी स्कूल अगले सप्ताह से विधिवत रूप से खुलने की घोषणा सरकार कर सकती है प्रदेश के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक स्कूलों को 7 फरवरी से पठन-पाठन के लिए खोल दिया जाएगा जिसमें बच्चे आकर अपनी क्लास अटेंड कर सकेंगे गौरतलब है कि 16 जनवरी से कोविड-19 लहर को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे , जबकि 31 जनवरी से दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं को छात्र छात्राओं के लिए खोल दिया गया था अब शिक्षा विभाग सभी क्लासों को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैयारी कर रहा है और इसके लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है