उत्तराखंडदुर्घटनादेहरादूनयात्रा

केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, लैंडिंग से ठीक पहले दो हिस्‍सों में बंटा हेलीकॉप्‍टर

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, लैंडिंग से ठीक पहले दो हिस्‍सों में बंटा हेलीकॉप्‍टर

उत्‍तराखंड के केदारनाथ में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एक एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्‍स से केदारनाथ पहुंचा था. केदारनाथ में हेलीपैड में लैंडिंग से ठीक पहले एयर एंबुलेंस क्रैश हो गया. हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स का बताया जा रहा है, जो ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था. ऋषिकेश एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

शनिवार को केदारनाथ हेलिपैड से बमुश्किल 20 मीटर पहले एम्स का हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया। पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेने ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था। एम्स के पीआरओ ने बताया कि हार्ड लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ था।

हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूटी है। कोई घायल नहीं है। हेलिकॉप्टर में केवल पायलट सवार था। बता दें, 29 अक्तूबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी का शुभारंभ किया था।

Related Articles

Back to top button