दुखदमहाराष्ट्रराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेजलेटेस्ट खबरें
अंतिम यात्रा पर निकली लता मंगेशकर
92साल की उम्र में हुआ निधन ,
मुंबई : नहीं रहीं भारत की महान गायिका और करोड़ों लोगों के दिलों में राज करने वाली लता दी. स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत बेहद गंभीर हो गई थी. उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की लता ताई तभी से ICU में थी. अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
लता ताई की तबीयत का हाल जानने के लिए बहन आशा भोसले और भाई हृदयनाथ मंगेशकर भी हॉस्पिटल पहुंचे थे. करीब दो घंटे तक अंदर रहने के बाद दोनों ने कहा, दीदी ठीक हैं और आप सभी लोग दुआ करें।लेकिन अब निधन की खबर आयी.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी.