
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , ऋषिकेश बसंतोत्सव में स्वर्गीय महंत अशोकप्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति मे आयोजितरक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 428 रक्तदान हुआ।अपना ही पुराना 407 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए428 यूनिट रक्तदान हुआ,जिसमें एम्सऋषिकेश 123 यूनिट,हिमालयन हॉस्पिटल126 यूनिट और परिवर्तन चेरिटेबल ट्रस्ट केद्वारा 179 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इसअवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जीमहाराज महाराज ने कहा कि वह समस्त ऋषिकेश वासियों का हार्दिक आभार करतेहैं जिन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित करने मेंसहयोग किया। सभी के सहयोग से रक्तदानका यह रिकार्ड बना। पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंहबिष्ट ने कहा कि प्रत्येक 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए और इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है, जो किसी का जीवन बचाने में काम आता है। लेफ्टनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि हमारा एक बार का रक्तदान चार जीवनबचाने में काम आता है इसलिए हमें लगातार समय समय पर रक्तदान करना चाहिए।क्योंकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सबसेज्यादा रक्त की आवश्यकता होती है ।
इस अवसर हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा , दीपशर्मा, विनय उनियाल, महंत रवि प्रपन्नाचार्यमहाराज, रंजन अंथवाल,विकास नेगी ,प्रवीण रावत विवेक शर्मा, रचित अग्रवाल,अमित चटर्जी, विनोद कोठियाल, दीपकभारद्वाज,अशोक अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।



