उत्तराखंडदेहरादूनप्रशासन

ललित मोहन रयाल बने जिलाधिकारी नैनीताल,सरकार ने किए 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून,उत्तराखंड की धामी सरकार ने दीपावली से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, सरकार ने उत्तराखंड शासन के 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए छह जिलों के डीएम बदल दिए हैं, सचिवालय स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना बताया जा रहा है, अब ख़बर विस्तार से….

ऋषिकेश श्यामपुर खदरी निवासी सीनियर प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन रयाल बने जिलाधिकारी नैनीताल, गौरव चमोली के डीएम आशीष भटगाईं पिथौरागढ़, अंशुल अल्मोड़ा, आकांक्षा को बागेश्वर का जिम्मा देहरादून, मुख्य संवाददाता। शासन ने पांच जिलाधिकारियों समेत 44 आईएएस, पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस ललित मोहन रयाल को नैनीताल, गौरव कुमार चमोली, आशीष भटगाईं पिथौरागढ़, अंशुल सिंह अल्मोड़ा, आकांक्षा कोंडे को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया है। सचिव दिलीप जावलकर से ग्राम्य विकास, ग्रामीण निर्माण विभाग का जिम्मा हटा कर सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल को दिया गया। डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम से निदेशक मत्स्य का चार्ज हटा कर पीसीएस चंद्र सिंह धर्मशक्तू को दिया गया। पंचायतीराज विभाग का जिम्मा सचिव चंद्रेश यादव से हटकर विशेष सचिव डा. पराग मधुकर धकाते को दिया गया।

सचिव रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक कृषि एवं उद्यान का चार्ज हटा कर आयुक्त खाद्य बनाया गया। मेलाधिकारी सोनिका को उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई

 

 

Related Articles

Back to top button