उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

उत्तराखंड में कोराना की दस्तक, बाहरी राज्यों से आए दो लोग संक्रमित, सतर्कता बरतने की अपील

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , एक बार फिर से देश में कोराना सिर उठाने लगा है,उत्तराखंड में स्थानीय स्तर पर अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अन्य राज्यों से आए दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सुनीता टम्टा के अनुसार गुज़रात से ऋषिकेश आई 57 वर्षीय एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला को डायबिटीज सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं। इसके अलावा एम्स की एक महिला चिकित्सक हाल ही में बेंगलुरु से लौटी है। उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला चिकित्सक को  होम आइसोलेशन में हैं।

डॉक्टर टम्टा ने बताया कि राज्य में अभी स्थानीय स्तर पर कोई मामला नहीं है, लेकिन एहतियातन सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देंश दिए गए हैं। किसी भी मरीज के कोरोना पाजिटिव मिलने पर सैंपल की जीनोम सीक्चेंसिंग भी कराई जाएगी। ताकि नए वैरिएंट की समय रहते पहचान की जा सके। मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, आक्सीजन, दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। और लोगों को सतर्क रहने की अपील करी है ।

 

Related Articles

Back to top button