बच्चों पर रखिए नजर, इंटरनेट से ब्रेनवाश
डोईवाला ग्रामीण क्षेत्र में सामने आया ऐसा मामला, 3 साल से घर में अलग-थलग रह रहे युवक का इंटरनेट ने कर दिया ब्रेनवाश वैभव बन गया इस्लाम का कट्टर समर्थक
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
डोईवाला, लव जिहाद और लैंड जिहाद के बाद उत्तराखंड में इंटरनेट के जरिए धार्मिक कट्टरपंथी कैसे हिंदू युवकों को प्रेरित कर रहे हैं इसका एक चौंकाने वाला मामला देहरादून से डोईवाला क्षेत्र में सामने आया है , बीते 3 साल से अपने घर के कमरे में ही रह रहा वैभव बिज्लवान कैसे धार्मिक कट्टरपंथियों की चपेट में आ गया इसमें सब को सोचने पर मजबूर कर दिया है पहले घटना को विस्तार से जानते हैं आखिर कैसे वैभव हिंदू धर्म छोड़कर दूसरे के धर्म की ओर आकर्षित हुआ ऐसा क्या हुआ कि युवक क्रिप्टो करेंसी का व्यापार करते-करते पूरी दुनिया से अलग-थलग इंटरनेट की दुनिया में खो गया और वह जब घर वालों के सामने आया तो उसका पूरा रूप बदला हुआ था। पिता की शिकायत पर पुलिस जब जांच करने पहुंची तो वैभव की हरकतें देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए अब वह लगातार इससे पूछताछ कर रही है डोईवाला के गांव में रहने वाला व्यवहार फराटे दार उर्दू और फरसी बोलने लगा और पांच टाइम की नमाज भी पढ़ने लगा ।
पिता ने डोईवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने बताया कि उनका 24 साल का बेटा वैभव बिजलवान बीते तीन-चार साल से घर से नहीं निकला है एक दिन जब उसके पिता ने व्यवहार से बात करी तो वह खुद को मुस्लिम बताने लगा उन्होंने टोका और उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाने के लिए तैयार हुए इस पर व्यव ने पिता के साथ ही मारपीट की और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी उग्र रूप में अभद्रता करी, पिता ने बताया कि वैभव क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करता था, और पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करा हुआ है।
देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुमार ने बताया कि युवक ने पॉलिटेक्निक की पढ़ाई की है उसके कमरे में एक लैपटॉप मिला है जैसा घर वाले कह रहे हैं कि उसने 3 साल पहले क्रिप्टो में ट्रेडिंग शुरू करी थी इसी दौरान को कुछ इस्लामिक ग्रुपों से जुड़ गया कमरे में बैठकर पांच वक्त की नमाज भी पड़ता है एसएसपी ने बताया कि इस बीच कुछ लोग उसके पाकिस्तान से संपर्क में होने की बात कर रहे हैं लेकिन पुलिस जांच में अभी तक ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है लगातार युवक से पूछताछ की जा रही है उसके लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो के हिस्ट्री भी मिली है पुलिस पूरे मामले में लैपटॉप को खंगाल रही है एसएसपी दून का कहना है कि पहले इंप्रेशन में युवक डिप्रेशन का शिकार लग रहा है , घरवालों का कहना है कि वह वह केवल खाना खाने के लिए ही कमरे से बाहर आता था इस दौरान वह इस्लाम के बारे में बात करता था पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह खुद को मुस्लिम ही बता रहा है वह इस्लाम की तारीफ कर रहा है और मूल धर्म के बारे में उसकी रिएक्शन ठीक नहीं है।
पहाड़ दस्तक आप सभी से अपील करता है कि अगर आपके बच्चे भी अत्यधिक इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं और चुपचाप बिना किसी से मिले अकेले अकेले रह रहे हैं तो आपक भी सचेत होना चाहिए क्योंकि इंटरनेट पर ब्रेनवाश करने वाले गेम और कई ऐसे चैनल है जो तरह-तरह के मोह जाल में फंसा कर बच्चों को धार्मिक कट्टरपंथ का शिकार बना रहे जिसके नतीजे आगे चलकर परिवार के साथ साथ समाज के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं इसलिए आप से अपील है कि बच्चे को ज्यादा अकेला ना रहने दें और साथ ही मोबाइल के प्रति उसे सचेत करते रहें , नहीं तो स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जाएगी।