मौसम की खराबी के चलते केदारनाथ पंजीकरण पर रोक
बिग ब्रेकिंग_ केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए सरकार ने तत्काल प्रभाव से पंजीकरण पर लगाई रोक, मौसम की स्थिति ठीक होने पर खुलेगा पंजीकरण
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम रंग बदल रहा है बर्फ बारी ने टेंपरेचर को माइनस डिग्री से नीचे कर दिया है जिसके चलते पूरी केदार पूरी कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है , मौसम को देखते हुए सरकार ने केदारनाथ के रजिस्ट्रेशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है जिससे यात्रियों की जान माल की सुरक्षा हो सके।
गौरतलब है कि इस बार अप्रैल माह में बारिश और बर्फबारी के चलते हुए केदारनाथ धाम बर्फ की चादर में ढका हुआ है कपाट खोलने में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा है ऐसे में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ के लिए कर आए हैं सरकार और प्रशासन मौसम की स्थिति को देखते हुए केदारनाथ धाम में यात्रियों की व्यवस्था और सभी सुविधाओं के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है।
ऋषिकेश के रजिस्ट्रेशन कार्यालय में सुबह ही केदारनाथ की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को प्रशासन के आदेश के बाद बंद कर दिया गया है और अग्रिम आदेश आने तक यह प्रक्रिया बंद ही रहेगी जैसे ही मौसम की स्थिति सुधरती है वैसे ही प्रशासन एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करेगा लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए हैं उन यात्रियों पर कपाट खुलते ही कैसे सरकार रोक लगाने का काम करेगी