UNCATEGORIZED

बारिश का कहर, जौली ग्रांट एयरपोर्ट में भरा पानी

देहरादून एयरपोर्ट पर मंडराया बाढ़ का खतरा, जाखड़ नदी का ओवरफ्लो पहुंचा एयरपोर्ट में _ रनवे तक पहुंचा पानी पानी के बीच खड़ा है प्लेन 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश ,

देहरादून एयरपोर्ट पर मंडराया बाढ़ का खतरा, जाखड़ नदी का ओवरफ्लो पहुंचा एयरपोर्ट में _ रनवे तक पहुंचा पानी पानी के बीच खड़ा है प्लेन
 बीते 12 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने देहरादून एयरपोर्ट पर भी असर डालना शुरू कर दिया है जाखंड नदी का ओवरफ्लो एयरपोर्ट टर्मिनल पर भी पहुंच गया है जिसके चलते टैक्सी स्टैंड सड़कें और टिकट काउंटर सब पानी में डूबे नजर आ रहे हैं आप भी देखिए यह जोलीग्रांट देहरादून एयरपोर्ट के ये नजारे
 रनवे पर भी पानी भरा हुआ है और जहाज खड़ा है देखिए ये एक्सक्लूसिव वीडियो

Related Articles

Back to top button