UNCATEGORIZED
बारिश का कहर, जौली ग्रांट एयरपोर्ट में भरा पानी
देहरादून एयरपोर्ट पर मंडराया बाढ़ का खतरा, जाखड़ नदी का ओवरफ्लो पहुंचा एयरपोर्ट में _ रनवे तक पहुंचा पानी पानी के बीच खड़ा है प्लेन
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,
देहरादून एयरपोर्ट पर मंडराया बाढ़ का खतरा, जाखड़ नदी का ओवरफ्लो पहुंचा एयरपोर्ट में _ रनवे तक पहुंचा पानी पानी के बीच खड़ा है प्लेन
https://youtu.be/4Q3jC4S3j2o
बीते 12 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने देहरादून एयरपोर्ट पर भी असर डालना शुरू कर दिया है जाखंड नदी का ओवरफ्लो एयरपोर्ट टर्मिनल पर भी पहुंच गया है जिसके चलते टैक्सी स्टैंड सड़कें और टिकट काउंटर सब पानी में डूबे नजर आ रहे हैं आप भी देखिए यह जोलीग्रांट देहरादून एयरपोर्ट के ये नजारे
रनवे पर भी पानी भरा हुआ है और जहाज खड़ा है देखिए ये एक्सक्लूसिव वीडियो