ऋषिकेश एम्स में नौकरी
36 लाख रुपए की धोखाधड़ी करी गई है साथ ही एम्स जैसे संस्थान का भर्ती लेटर भी आरोपियों ने ठगी का शिकार हुए युवाओं को
रिपोर्ट _ प्रीतम सिंह
डोईवाला , एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर लगातार मामले सामने आते रहे हैं एक बार फिर डोईवाला से ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी करी गई है साथ ही एम्स जैसे संस्थान का भर्ती लेटर भी आरोपियों ने ठगी का शिकार हुए युवाओं को दिया है
एम्स ऋषिकेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी डोईवाला के चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्
कालसी साहिया के रहने वाले सुनील दत्त शर्मा पुत्र भीम दत्त शर्मा ने 16 सितंबर को डोईवाला के रहने वाले 4 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया है कि डोईवाला के वीरेंद्र गौतम पुत्र चंद्र गौतम निवासी रायपुर, अभिषेक लोधी पुत्र विनोद लोधी कुड़कवाला विनोद लोधी कुड़कवाला अभिषेक की मौसी के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है ।
डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित से 36 लाख रुपए ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर हड़प लिए हैं वही आरोपियों ने पीड़ित को भर्ती लेटर भी दिया है ।
कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पैसे देने का एग्रीमेंट भी किया गया है और पैसे सीधे खाते में भेजे गए हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर दी गई है आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी में मामला पंजीकृत मामले की जांच की जा रही है ।