आस्थाउत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनपर्यटन

श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड ऋषिकेश के द्वि–वार्षिक चुनाव में जगमोहन सकलानी को अध्यक्ष एवम राहुल शर्मा महामंत्री नियुक्त

नव निर्वाचित अध्यक्ष बोले मां गंगा जी की आरती त्रिवेणी घाट पर और भव्य बनाने के लिए व सौंदर्यकरण तथा अतिक्रमण मुक्त करने के लिए होगा काम

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड ऋषिकेश के द्वि–वार्षिक चुनाव में जगमोहन सकलानी अध्यक्ष व राहुल शर्मा सचिव, सर्वसम्मति से चुने गए। . आज दिनांक 2 मई 2024 को श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड की आम सभा श्री हर्षवर्धन शर्मा जी की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुऐ। .प्रबंध कार्यकारिणी में चुने जाने वाले पदाधिकारी में उपाध्यक्ष पद पर  रामकृपाल गौतम, नरेश चौहान, प्रेम चंदानी, सुरेंद्र पंत, तथा मंत्री पद पर राजकुमार राजपाल, विनोद पाल, मदन शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर रमन शर्मा, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती शोभा शर्मा, विधिक सलाहकार राकेश सिंह एडवोकेट, चुने गए, . संरक्षण मंडल भरत मंदिर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, महंत ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज, महंत रामेश्वर दास जी महाराज, महंत हरिगिरभाचार्य जी महाराज, आदि प्रबंधन संरक्षक मंडल पूर्व की भांति यथावत रखे गए । . नव मनोनीत अध्यक्ष जगमोहन सकलानी ने सभी श्री गंगा सभा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मां गंगा जी की आरती त्रिवेणी घाट पर और भव्य बनाने के लिए व सौंदर्यकरण तथा अतिक्रमण मुक्त करने के लिए समस्त कार्यकारिणी के साथ मिलकर प्रयास किया जाएगा । . इस बैठक में चंद्रशेखर शर्मा, कमल शर्मा, राजेश नौटियाल, मनोज कुमार, सुभाष चंद्र बैरागी, बृजेश शर्मा, विनोद पाल, मदन शर्मा, यश अरोरा, सुरेंद्र राणा, विनोद नौटियाल, विजेंद्र शर्मा, गौरव कलरा, शिवेंद्र ध्यानी, सुदेश शर्मा, जतन भटनागर, बाबा ओमप्रकाश छाबड़ा, आदि अन्य गंगा सभा के सदस्य उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button