उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदुर्घटनादेहरादून
आसमान से बरस रही है आफत की बारिश
आफत की बारिश में कई गांव का संपर्क कटा, नदियां उफान पर , दीवार गिरने से एक साधु की मौत एक घायल, कई घरों में घुसा पानी
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, लगातार हो रही तेज बारिश में लोगों की मुसीबत बढ़ती है देर रात को ही ढाल वाला,खारास्त्रोत क्षेत्र में चंद्रभागा नदी और जंगल से आने वाले पानी ने तबाही मचाना शुरू कर दिया था , लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया सूचना पर एसडीआरएफ ने लोगों को सुरक्षित निकाला ।
बात करें गंगा नदी की गंगा अपने उफान पर है और ऋषिकेश में वार्निंग लेबल से थोड़ा ही नीचे बह रही है , अगर पहाड़ों पर बारिश नहीं रुकी और ऐसे ही तेज बारिश होती रही तो गंगा सहित उसकी सहायक नदियां धीरे-धीरे रौद्र रूप धारण कर लेगी जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ती जाएगी खासकर मैदानी इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गंगा के पानी का असर देखने को मिलेगा।
बारिश से चौरासी कुटिया के समीप दीवार गिरने से 2 साधु इसकी चपेट में आ गए जिनको एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर ढूंढना शुरू किया ,एक साधु को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भेजा ।


लगातार हो रही बारिश के चलते जानकी सेतु के पास 84 कुटिया से लगी दीवार गिरी जिसकी चपेट में दो साधु आ गए, सूचना पर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया एक साधु को निकाल कर अस्पताल भेजा जबकि दूसरे साधु का पानी में दम घुटने से मृत्यु हो गई जिसका शव रेस्क्यू करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
बात करें पहाड़ों की तो लगातार बारिश अपना कर दिखा रही है कई रास्ते बंद हो गए हैं कई गांव का संपर्क मुख्य मार्गो से कट गया है साथ ही कोटद्वार क्षेत्र में बारिश का कहर लगातार जारी है जो लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है