ऋषिकेश में तैयार होगा कैंसर को दूर भगाने वाला बगीचा
एक पत्ती खाइए और कैंसर को दूर भगाए उत्तराखंड के औषधि पौधों में डायबिटीज कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों को खत्म करने की शक्ति बशर्ते ताजी पत्तियों का ही सेवन करें तब , पीर बाबा ने प्रकृति के खोले कई राज
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , उत्तराखंड के औषधीय पौधों में कई बीमारियों को जड़ से मिटाने का गुण है बशर्ते पेड़ पौधों की पत्तियां यजू स्कोर ताजा निकाल कर लिया जाए और इसका क्रम रोजाना चले ,ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को देते हुए नीर फाउंडेशन ऋषिकेश के संस्थापक डॉक्टर एसएन मिश्रा (पेड़ बाबा) ने कि वानिकी दिवस के अवसर पर बताया कि पेड़ पंचायत एवं गोविंद दर्शन ट्रस्ट, नीर फाउंडेशन गंगा सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति, रिहैबिलिटेशन ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आईडीपीएल में औषधीय वृक्षो का रोपण किया जाएगा।
उनका मूल उद्देश्य लगातार देश में बढ़ते प्रदूषण के कारण बिगड़ते पर्यावरण को रोकने के लिए जहां वृक्षों का रोपण किया जाना है, वही आने वाले समय में बिगड़ते पर्यावरण के कारण युवाओं को सांस लेने में होने वाली दिक्कत से बचाना है ।क्योंकि पर्यावरण बिगड़ने के कारण लोगों को जीने के लिए सांस लेना भी दूभर हो जाएगा, और युवाओं को अपना जीवन बचाने के लिए कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर घूमना पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि वन गमन के दौरान सीता माता भी अशोक के पेड़ के नीचे बैठी थी, जिसके कारण उनका जंगल में जीवन बचा था। डॉक्टर एसएन मिश्रा का कहना था कि अशोक के पेड़ में वह शक्ति है ,जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती ।जोकि कैंसर जैसी बीमारी को जड़ से मिटा देता है डॉ मिश्रा का कहना है कि अगर औषधि पेड़ की ताजी पत्ते को तोड़कर रोजाना खाए जाए तो कैंसर जैसी बीमारी दूर हो जाती है यह साइंटिफिक भी प्रमाणित हो चुका है हमेशा ध्यान रखें औषधि पेड़ों को लगाकर ताजा पत्तियों का ही रस सेवन करें तभी इसका फायदा है उस का चूर्ण और दबाव बनाकर रखने से उसका पूरा असर खत्म हो जाता है