आस्थाउत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

5 दिनों तक नहीं होगी गंगा आरती

पांच दिनों तक श्रद्धालु त्रिवेणी घाट पर नहीं कर पाएंगे गंगा आरती 8-12 जून तक सांकेतिक रूप से होगी गंगा आरती , जी 20 के तहत निर्माण कार्यों को कराने के लिए गंगा आरती को सांकेतिक रूप से किया जाएगा ऋषिकेश।

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , पांच दिनों तक श्रद्धालु त्रिवेणी घाट पर नहीं कर पाएंगे , क्योंकि त्रिवेणी घाट पर g20 के तहत कार्य होने हैं इसलिए गंगा आरती
8-12 जून तक सांकेतिक रूप से होगी ।

श्री गंगा सभा ऋषिकेश के महामंत्री रामकृपाल गौतम ने कहा कि प्रस्तावित जी 20 की वजह से त्रिवेणी घाट पर विभिन्न विभागों के निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य चल रहे हैं। ऐसे में इन निर्माण कार्यों को निविघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए श्री गंगा सभा ने 8 जून से 12 जून तक सांकेतिक गंगा आरती करने का निर्णय लिया है। ताकि घाट पर निर्माण कार्य आसानी से हो सके। इसलिए इन पांच दिनों तक श्रद्धालु त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती के लिए न पहुंचे। 12 जून के पश्चात गंगा आरती विधिवत चलेगी।

Related Articles

Back to top button