क्या खिचड़ी पक रही है बीजेपी की दिल्ली में
भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र से पहुंचे, मुख्यमंत्री धामी महेंद्र भट्ट रितु खंडूरी, सतपाल महाराज दिल्ली में, धन सिंह रावत को भी तुरंत दिल्ली बुलाया , क्या होने जा रहा है उत्तराखंड की राजनीति में राजनीतिक कयास भारी फेरबदल के
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून/दिल्ली , प्रदेश में विधानसभा बैक डोर एंट्री और भर्ती घोटाले को लेकर अभी आग थमी भी नहीं थी कि अंकिता मर्डर केस ने राज्य में राजनीतिक उबाल को चरम पर पहुंचा दिया , ऐसे में आलाकमान उत्तराखंड के लगातार मीडिया में सुर्खियां बनने पर सचेत हो गया और एक्शन मोड में आ गया जिसका असर राज्य में भी दिखने लगा , तुरंत ही मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुए , उनके बाद विधानसभा स्पीकर रितु खंडूरी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के लिए दिल्ली रवाना हो गए , राजनीतिक हलकों में एक बार फिर हम आगामी के साथ सवाल पूछने लगे कि दिल्ली में ऐसी कौन सी भाजपा की खिचड़ी पक रही है जिसमें तड़का लगाने के लिए भगत सिंह कोश्यारी भी महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंच गए हैं साथ ही आनन-फानन में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को भी दिल्ली तलब कर लिया गया।
क्या उत्तराखंड में जल्द ही कैबिनेट में भारी फेरबदल होने जा रहा है या कुछ और ही बदलाव उत्तराखंड राज्य में देखा जा सकता है , स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन मीडिया के साथ-साथ राज्य के बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता की निगाहें लगातार दिल्ली पर बनी हुई है , राज्य में लगातार भ्रष्टाचार हावी होता जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण भर्ती घोटाला और विधानसभा बैक डोर एंट्री के रूप में सामने आ चुका है कानून व्यवस्था का भी हाल धीरे-धीरे पटरी से उतर रहा है ऐसे में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व आगामी चुनाव को देखते हुए कोई कड़ा फैसला कर नहीं जा रहा है यह बात लगभग तय मानी जा रही है , जिसकी पटकथा दिल्ली में लिखनी शुरू हो गई है और इसका रिजल्ट कुछ दिनों में सबके सामने आने वाला है । बेरोजगारों महिलाओं और नौकरी से विरक्त हुए लोगों का गुस्सा कहीं ना कहीं सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है जिसको पाटने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाने पड़ेंगे नहीं तो लोकसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बज सकती हैं। थोड़ा इंतजार अभी बाकी है रिजल्ट जल्दी आओ होने वाला है