चार धाम यात्रा का शुभारंभ, यात्रियों में जबरदस्त उत्साह
आज से चार धाम यात्रा शुरू 600 से अधिक यात्री निकले चार धाम यात्रा पर, 3 साल की यात्रा पड़ाव की ख़ामोशी टूटी
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , आज से चार धाम यात्रा का आगाज शुरू हो गया है , चार धाम यात्रा टर्मिनल पर लगभग 600 से अधिक यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर , देवभूमि के प्रवेश द्वार ऋषिकेश से अपनी यात्रा का शुभारंभ किया है बड़ी संख्या में श्रद्धालु कल शाम से ही ऋषिकेश में पहुंच गए थे और आज सुबह लगभग 30 गाड़ियों में सवार होकर चारों धाम की यात्रा के लिए निकल पड़े हैं गौरतलब है कि अक्षय तृतीया यानी कल से गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे , ऋषिकेश से गुजरात ,मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लगभग 600 यात्री गंगोत्री यमुनोत्री बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन करके अपनी मनो इच्छा को पूरा करेंगे
यात्रा टर्मिनल पर सुबह से ही वाहनों की रौनक देखने लायक है ऋषिकेश मिनी भारत के रूप में दिखाई पड़ रहा है अलग अलग संस्कृति के चार धाम यात्रा पर निकल रहे हैं , बीते 3 सालों से कोरोना ने चार धाम यात्रा पर गहरा असर डाला था , जिस से ऋषिकेश का परिवहन उद्योग पूरी तरह से चौपट हो गया था आज परिवहन व्यवसाई भी यात्रा में आए श्रद्धालुओं को देख कर खुश नजर आ रहे हैं सालों से चार धाम यात्रा करवा रहे हैं नवीन चंद रमोला का कहना है कि 3 साल की मायूसी इस बार छठ जाएगी क्योंकि बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु ने ऋषिकेश से चार धाम यात्रा की बुकिंग करवाई है जिससे परिवहन उद्योग एक बार फिर परवान चढ़ेगा
संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री का कहना है कि पूरे महीने भर के लिए देश भर के श्रद्धालुओं ने चार धाम यात्रा के लिए गाड़ियां बुक कराई है जिससे यात्रा अच्छी होने की उम्मीद इस साल बनी है
वहीं परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय का कहना है कि यात्रा को लेकर पूरा परिवार में उद्योग उत्साहित है 3 सालों से बेरोजगार हुए वाहन स्वामियों को इस बार राहत मिलने की उम्मीद है
चार धाम यात्रा पर मध्य प्रदेश से आई महिला श्रद्धालु सुमन शर्मा का कहना है कि उनका सपना था केदारनाथ के दर्शन का जो आज पूरा होने जा रहा है वह अपने पूरे परिवार सहित चार धाम की यात्रा पर आई है , वही गजरात से अपने परिवार के साथ आई बुजुर्ग महिला कोकिलाबेन पटेल का कहना है कि उत्तराखंड में पहली दफा हो चार धाम यात्रा कर रही है और अनुभव की शुरुआत ऋषिकेश से ही होनी शुरू हो गई है आगे जाकर भोलेनाथ और बद्री विशाल की कृपा दृष्टि लगातार बनी रहेगी।