केदारनाथ के आसमान में उड़ती मौत
हेलीकाप्टर क्रेश 7 लोगो की मौत,अब तक अलग अलग हादसों में 30 लोगों की जान ले चुका है हवाई सफर ,फिर भी उड़ान में लापरवाही, मौसम की खराबी से गई जान
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
रुद्रप्रयाग/देहरादून, केदारनाथ के आसमान पर हेलीकॉप्टर का सफर कब आसमान में उड़ती मौत बन जाए यह किसी को भी नहीं पता फिर भी मुनाफे का चक्कर लगातार नियम कायदों को ताक पर रखकर लगातार जारी है ।
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज एक बार फिर से एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद फिर सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर कब तक तीर्थयात्री हेली कंपनियों की लापरवाही और नियमों की अनदेखी के चलते खराब मौसम में शिकार होते रहेंगे और प्रशासन भी खराब मौसम की दुहाई देकर अपनी जिम्मेदारी से बचता रहेगा।
ताजा जानकारी के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ-गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, सूचना मिलते ही SDRF मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य को शुरू किया।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। उक्त हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था जिसमें 07 लोग सवार थे। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने पर हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस में सवार यात्रियों और पायलट की मौके पर मौत हो गई।
हेली में सवार व्यक्तियों का विवरण:-
01.पूर्वा रामानुज
02.कृति ब्राड
03.उर्वी
04.सुजाता
05.प्रेम कुमार
06.काला
07.पायलट अनिल सिंह