
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
हैलो में अमित शाह का बेटा जय शाह बोल रहा हूं, विधायकों को बनाया निशाना शातिर ठग ने गृहमंत्री का बेटा बनके उत्तराखंड के विधायकों को मंत्री बनाने के नाम पे करोड़ों की चपत लगाने की कोशिश करी
हरिद्वार /रुद्रपुर, पहले खबर हरिद्वार से है. जहां एक शातिर ठग ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताकर रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान को ठगने की कोशिश की. आरोपी ने विधायक से पांच लाख रुपये की मांग की और न देने पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने की धमकी दी।
मामला सामने आने के बाद विधायक ने बहादराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विधायकके जनसंपर्क अधिकारी रोमिश कुमार के मुताबिक गुरुवार को विधायक के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया. बातचीत में कहा कि वह उत्तराखंड, दिल्ली और मणिपुर के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर रहा है और पार्टी से जुड़े अहम विषयों पर बातचीत करना चाहता है.
ठग ने आगे यह भी दावा किया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा को उत्तराखंड मामलों की जिम्मेदारी दी गई है. उसने विधायक से कहा कि उनके पिता (अमित शाह) इस समय हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में व्यस्त हैं और इसके बाद दिल्ली जाएंगे. कॉलर ने विधायक को दिल्ली आने का न्योता दिया और कहा कि कुछ महत्वपूर्ण राजनीतिक विषयों पर चर्चा की जानी है. ठग ने विधायक से भाजपा के पार्टी फंड के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की. बातचीत के दौरान उसने एक अन्य नंबर भी दिया, जिससे विधायक को संदेह हुआ।
इस पर विधायक ने तुरंत किसी अन्य माध्यम से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा से संपर्क किया और हकीकत जाननी चाही. जब हरीश नड्डा ने ऐसी किसी भी बातचीत से इनकार किया, तो विधायक को यकीन हो गया कि यह ठगी का मामला है।
ठग ने दोबारा विधायक को कॉल की, तो विधायक ने उसे बता दिया कि उसकी साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. यह सुनकर आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. उसने कहा कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए गए, तो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत और अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट कराई जाएंगी।
विधायक आदेश चौहान ने इस पूरे मामले की जानकारी तुरंत बहादराबाद थाने में दी और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने साइबर ठगी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोभाल ने इस घटना को साइबर अपराध और ठगी की श्रेणी में रखते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है. हमने अपनी कई टीमें इस आरोपी की तलाश में रवाना कर दी हैं. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगा।
मामला 2_ रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा से 3 करोड़ रुपए पार्टी फण्ड की माँग…
दूसरा मामला भी सामने आया है जिसमें रुद्रपुर विधायक से देश के गृहमंत्री के बेटे के नाम से फ़र्ज़ी कॉल कर 3 करोड़ रुपए मांगने का मामला सामने आया है। रुद्रपुर विधायक के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस में तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया है। अभिषेक ने विधायक और कॉलर की बीच की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंप दी है। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक से तहरीर देकर में बताया कि 13 फरवरी को रुद्रपुर विधायक के नंबर पर एक कॉल आता है और वह ख़ुद को ग्रहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताता है। राजनीतिक चर्चाओ के बाद वो व्यक्ति उत्तराखंड में मंत्री पद दिलवाने की एवज़ में 3 करोड़ रुपए पार्टी फण्ड की माँग करता है। विधायक ने जब गृहमंत्री से बात करवाने की बात कही तो कॉलर आना कानी करने लगा , जिस पर विधायक को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी उधम सिंह नगर निहारिका तोमर ने बताया जाँच के बाद कारवाही की जाएगी।