उत्तराखंडऋषिकेश

नगर निगम ऋषिकेश में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अर्बन अफेयर्स की अहम बैठक

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश,  ऋषिकेश के नगर निगम मे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अर्बन अफेयर्स की अहम बैठक हुई जिस में फ्यूचर प्लानिंग को लेकर एक प्लान तैयार किया जा रहा है, ऋषिकेश सहित उत्तराखंड के 5 नदियों के तट पर बसे हरिद्वार , गंगोत्री हल्द्वानी रामनगर, काठगोदाम शहरों का प्लान तैयार किया जा रहा है जिस से नदियों की सेहत के साथ शहर में विकसित होगा टूरिज्म और इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऋषिकेश में पर्यटन की संभावना के साथ नदियों को साथ में लेकर विकास की संभावना को तलाशा जा रहा है।

बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गंगा, रम्‍भा और चन्द्रभागा नदियों के संरक्षण, उनके इको-सिस्टम को बेहतर बनाने और शहर के सतत विकास को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया ।

बैठक के मुख्य बिंदु एवं महत्वपूर्ण निर्णय:

• नदियों का संरक्षण: गंगा, रम्‍भा और चन्द्रभागा नदियों के जल को स्वच्छ रखने और संजय झील के प्राकृतिक स्वरूप को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की गई ।

• बाढ़ नियंत्रण एवं सुरक्षा: बरसात के मौसम में बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया गया ।

• अपशिष्ट प्रबंधन: नदियों के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए यह सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई कि शहर का ठोस कचरा किसी भी स्थिति में नदियों में न बहे ।

• पर्यटन एवं रिवर फ्रंट: बैराज के पास बोटिंग (नौकायन) शुरू करने की संभावनाओं और पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई ।

• STP एवं मास्टर प्लान: शहर की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की स्थापना और एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार करने का निर्णय लिया गया ।

बैठक में लिए गए निर्णयों और सुझावों के आधार पर एक विस्तृत ड्राफ्ट तैयार कर नमामि गंगे अग्रिम कार्यवाही और अनुमोदन हेतु शासन को प्रेषित करेगा ।

बैठक में  गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्‍त, नगर निगम ऋषिकेश,  चन्‍द्रकांत भट्ट, सहायक नगर आयुक्‍त, नगर निगम ऋषिकेश के साथ ही नमामि गंगे, जल संस्‍थान, पर्यटन, सिंचाई विभाग आदि के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button