बीजेपी सांसदों की दिल्ली में अहम बैठक
आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी तैयारियों में जुटी , रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर बैठकर होगी चुनावी चर्चा
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड भाजपा की आज दिल्ली में सभी सांसदों के साथ हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर रात 8:00 बजे बैठक बुलाई गई है , हिमाचल चुनाव को देखते हुए बीजेपी उत्तराखंड में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती , प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए परिचर्चा की एक श्रृंखला तैयार की है जिस पर लगातार मंथन होता रहेगा साथ ही सांसदों की रायशुमारी के बाद आगामी निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए रोडमैप तैयार किया जाएगा ,उत्तराखंड के सभी सांसद इस बैठक में मौजूद रहेंगे साथ ही प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इस बैठक को बुलाया है जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित महामंत्री संगठन भी मौजूद रहेंगे ।
उत्तराखंड में लगातार चुनाव की रूपरेखा तैयार हो रही है जिसको देखते हुए उत्तराखंड भाजपा संगठन किसी भी मोर्चे पर पीछे नहीं रहना चाहता , आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए भी लगातार जिम्मेदारियां दी जा रही है साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव भी सामने है जिसको देखते हुए पार्टी मजबूती के साथ अभी से सांसदों को पाठ पढ़ाना शुरू कर रही है ।