उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनप्रशासन

मोदी के रंग में रंगा आईडीपीएल मैदान

आज से ही मैदान की सुरक्षा उत्तराखंड पुलिस के 15 आईपीएस और 1000 से ज्यादा जवानों के हाथ

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

उत्तराखंड पुलिस ने मोदी की जनसभा के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की करी ब्रीफिंग अपरपुलिसमहानिदेशक एपी अंशुमान ने करी_ ब्रीफिंग के बाद आज से ही मैदान की सुरक्षा उत्तराखंड पुलिस के 15 आईपीएस और 1000 से ज्यादा जवानों के हाथ

ऋषिकेश ,11 अप्रैल को होने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की चुनावी जनसभा केलिए उत्तराखंड पुलिसने कमर कस ली ऋषिकेश के श्री देव सुमनकैंपस में आज ड्यूटी पर आए पुलिस जवानों की ब्रीफिंग अपर पुलिस महानिदेशक ए पी अंशुमन द्वारा की गई और अपर महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि ब्रीफिंग के बाद आज से ही मैदान की सुरक्षा उत्तराखंड पुलिस के 15 आईपीएस और 1000 से ज्यादा जवानों के हाथ ने होगी साथ ही एसपीजी भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जनसभा स्थल पर मौजूद रहेगी

Related Articles

Back to top button