उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

ICSE अगापे मिशन स्कूल का आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परिणाम: 100% सफलता दर,

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश: अगापे मिशन स्कूल ने इस वर्ष आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। सभी विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने से विद्यालय परिवार में उत्साह और गर्व का माहौल है। दसवीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में अभिज्ञान शर्मा ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अनुष्का ने 89.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा आर्यन बडवाल ने 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में रिद्धिमा ने 87 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अंजलि ने 84.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया। बारहवीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में नेहा राणा ने 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रिया थपलियाल ने 89 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और कोमल बिष्ट ने 83.25 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। वाणिज्य वर्ग में जतिन असवाल ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, निखिल भट्ट ने 83.75 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा सार्थक पोखरियाल ने 82.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला वर्ग में प्रियांशी सजवान ने 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, शिवांग नेगी ने 80.75 प्रतिशत के साथ द्वितीय और अंजलि जोशी ने समान 80.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रमिणी भंडारी ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टॉपर छात्र

Related Articles

Back to top button