टिहरीदुखददुर्घटनादेहरादूनलेटेस्ट कवरेज
ब्रेकिंग _गंगा में डूबे श्यामपुर गुमानीवाला के तीन युवक
गंगा के तेज बहाव में 16 से 18 साल के तीन युवक पानी के तेज बहाव में डूब गए। जिनकी खोज में एसडीआरएफ ने डाइवर्स को लगाया है। पुलिस के अनुसार घटना आलोहा रिजॉर्ट के पास निम बीच की है
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , गंगा की तेज धार लगातार मौत का सबब बनती जा रही है ताजी घटना नीम बीच की जहां श्यामपुर गुमानीवाला के रहने वाले 3 बच्चे नहाने के लिए गए और गंगा की तेज धार में समा गए , सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।
गंगा के तेज बहाव में 16 से 18 साल के तीन युवक पानी के तेज बहाव में डूब गए। जिनकी खोज में एसडीआरएफ ने डाइवर्स को लगाया है। पुलिस के अनुसार घटना आलोहा रिजॉर्ट के पास निम बीच की है जहां 6 लड़कों का ग्रुप नहाने आया था। इनमें से जब एक डूबने लगा तो बाकी दो साथी उसको बचाने के लिए कूद गए। लेकिन तेज बहाव तीनों को साथ ले गया। मिसिंग युवक गुमानीवाला के रहने वाले हैं और उनके नाम वत्सल, प्रतीक और आर्यन हैं।