कैंपसाइट्स से मलबे में दबे निकल रहे हैं शव
14 अगस्त को भारी बारिश ने कैंप में मचाई भारी तबाही, मलबे में दबे लापता लोगों के लिए सर्चिग अभियान जारी, अब मलबे में दबे मिले 5 शव, बाकी की तलाश जारी
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
मोहनचट्टी पौड़ी, उत्तराखंड के नदी नालों पर लगातार बड़ी संख्या में कैंपसाइट और रिसोर्ट बनने के चलते ऋषिकेश बड़ी संख्या में देशभर का पर्यटक आता है , कुछ ऐसा ही 14 अगस्त की शाम को भी हुआ मोहन चट्टी में स्थित नाइटलाइफ पैराडाइज कैंप भारी बारिश और पानी के साथ आए मलवे की चपेट में आ गया और उस रात इस में रुके कई पर्यटक लापता हो गए , जिनकी तलाश में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है और अब तक एसडीआरएफ में मालवे में दबे पांच लोगों के शवों को निकाला है ।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि उत्तराखंड का पर्यटन विभाग कैसे नदी नालों के आसपास इस तरह की पर्यटन गतिविधियों को शुरू करके यहां आने वाले लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है जिसका भी जहां भी मन करता है वह वहां पर कैंपसाइट या रिजॉर्ट खोल कर बैठ जाता है ऑनलाइन बुकिंग के जरिए पर्यटक यहां पहुंचता है, जबकि आपदा ग्रस्त क्षेत्र होने के चलते कभी भी नदी नाले उफान पर हो सकते हैं ऐसे में पूरा सिस्टम कटघरे में खड़ा नजर आता है, अब खबर एसडीआरएफ की हिम्मत और प्रशासन के मजबूत अफसरों की जो 14 अगस्त से ही इस सर्चिंग अभियान को पूरा कराने में अपना दिन रात एक किए हुए हैं , और कैंपसाइट से लगातार सर्चिंग अभियान चलाकर लोगों को ढूंढने में लगे हुए हैं, पहाड़ दस्तक सलाम करता है एसडीआरएफ के जवानों को , पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान और एसएससी श्वेता चौबे की कार्यशैली को जो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं, अब खबर विस्तार से…
14 अगस्त को ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प में कुछ लोगों के दबे होने की घटना में श्रीमती श्वेता चौबे, SSP पौड़ी के दिशानिर्देशन में स्थानीय पुलिस व SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
कल तक SDRF द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए मलबे में दबे हुए 03 शवों को बरामद कर लिया गया था तथा अन्य की खोजबीन हेतु सर्चिंग ऑपरेशन निरंतर जारी था।
आज दिनाँक 16 अगस्त को इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा पुनः प्रातः से ही युद्ध स्तर पर एडवांस सर्चिंग उपकरणों के साथ घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 02 शव बरामद कर लिये गए है।
मोहनचट्टी में वर्तमान समय तक सर्चिंग के दौरान कुल 05 शव बरामद कर लिए गए है *जिनका विवरण निम्न प्रकार है:-*
1. कमल वर्मा s/o स्वर्गीय अशोक कुमार वर्मा उम्र 36 वर्ष r/o थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा।
2. निशा वर्मा w/o कमल वर्मा उम्र 32 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।
3. विशाल उर्फ मोंटी उम्र 24 वर्ष r/o उपरोक्त
*आज बरामद किए गए शव:-*
4. निशांत वर्मा s/o रवि वर्मा उम्र 18 वर्ष r/o सेक्टर चार हाउस नंबर 1756 ps थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा
5. निर्मित वर्मा s/o कमल वर्मा 9 वर्ष r/o उपरोक्त