उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

हरिद्वार सीट पर हरक सिंह की नजर

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हरक सिंह ने ठोकी हरिद्वार सीट से ताल ऋषिकेश में चाय पर चर्चा से टोली कार्यकर्ताओं की नब्ज, धामी सरकार पर बोला तीखा हमला

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश,  2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए हरक सिंह रावत ने हरिद्वार सीट से ताल ठोक दी है ऋषिकेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट करके चाय पर चर्चा कार्यक्रम में धामी सरकार पर बोला हमला ओर कहा कि धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल है यह ऐसी सरकार है जिसने अपने 1 साल के कार्यकाल में पूरे देसी और विदेशी मीडिया में उत्तराखंड का सिर्फ नाम बदनाम किया है लगातार हो रहे घोटाले, जोशीमठ आपदा और सिर्फ हवा हवाई दावों से राज्य की जनता को ठगा है अब खबर विस्तार से………

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आज शहर कांग्रेस ऋषिकेश द्वारा चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ऋषिकेश के ग्रामीण छेत्र से लेकर शहर कांग्रेस के पूर्व व् वर्तमान पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव व नगर निगम के चुनाव के लिए कांग्रेस को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरना होगा। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहीर करते हुए कहा कि टिकट देने में हाईकमान का निर्णय ही सर्वोपरि रहेगा।

ऋषिकेश महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रहे सुधीर राय के संचालन में चाय पर चर्चा के दौरान हरक सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर हमला करते हुए कहा कि यह किस बात का धाकड़ है, जिस के कार्यकाल में सभी जगह घोटाले ही घोटाले, अंकिता भंडारी हत्याकांड हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी ही विजय होंगे क्योंकि राज्य की जनता भाजपा की कारनामों से निजात पाना चाहती है।
अब देखना यह होगा कि हरिद्वार सीट पर हरक सिंह रावत अपने धुर विरोधी हरीश रावत को किस तरह पीछे छोड़ कर टिकट पाने में कामयाब होते हैं , कांग्रेस पार्टी लोकसभा का टिकट इन दो दिग्गजों में से किसको देती है

Related Articles

Back to top button