कुत्ते के शौकीन गुलदार को कुत्तों ने ही मारा
चले थे शिकार करने और हो गए खुद ही ढेर , कुछ ऐसा ही हुआ रुद्रप्रयाग के उखीमठ में जहां एक गुलदार जंगल से निकलकर कुत्तों के शिकार के लिए आबादी में पहुंचा और खुद ही शिकार बन गया
रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
रुद्रप्रयाग , चले थे शिकार करने और हो गए खुद ही ढेर , जी हां कभी-कभी बड़े बुगुर्गो की यह बाते सच हो जाती हैं। एक कहावत और है जब गीदड़ की मौत आती है तो वह बस्ती की ओर दौड़ता है कुछ ऐसा ही हुआ रुद्रप्रयाग के उखीमठ में जहां आतंक का पर्याय माने जाने वाला गुलदार खुद शिकार हो गया।
अब सभी ये कह रहे है कि लो जी ,चले थे शिकार करने और हो गए खुद ही ढेर , कुछ ऐसा ही हुआ रुद्रप्रयाग के उखीमठ में जहां एक गुलदार जंगल से निकला कुत्तों के शिकार के लिए आबादी में पहुंचा और खुद ही शिकार बन गया ।
आज सुबह जब लोग उखीमठ के कूड़ा डंपिंग जोन की तरफ से जा रहे थे तो उनकी निगाह कूड़े ढेर में पड़ी जहा एक गुलदार को पड़े देख उनके होश उड़ गये, जब गौर से देखा तो गुलदार घायल अवस्था में पडा हुआ था तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है और लोग बनाने लगे इसका वीडियो और फोटो ।
ऊखीमठ नगर में कूड़े के एक डंपिंग ज़ोन में बुधवार सुबह एक गुलदार मृतप्राय अवस्था में मिला, तो इलाके में कुछ देर के लिए सनसनी सी फैल गई. कूड़े कचरे के बीच पड़ा यह गुलदार अंतिम सांसें ले रहा था लेकिन बाद में इसकी मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को रेस्क्यू किया , जब वन विभाग की टीम ने इसका बारीकी से निरीक्षण किया तो पता चला उखीमठ के आवारा कुत्ते गुलदार का शिकार कर पर बैठे हैं , आवारा कुत्तों ने एकजुटता दिखाकर गुलदार को घेरकर ऐसा सबक सिखाया कि उसकी जान पर बन आई। और दूसरों की जान लेने वाला गुलदार खुद आवारा कुत्तों का शिकार बन गया